Drop-downMenu

Saturday 7 May 2016

Happy Mother's day






माँ...जिसने जीवन दिया, जीवन जीना सिखाया, जीवन को बहतर बनाया,

माँ...जिसने एक पत्नी, एक बेटी, एक बहू से ज़्यादा एक माँ के कर्तव्य को सर्वोपरि बतलाया,

माँ...जिसने सुबह अपने बच्चे को स्कूल के लिए तैयार किया, खाना बनाया, उसे अच्छे आचरण के लिए प्रेरित किया और अब दोपहर की गर्मी मे उसको घर लाने निकली है,

माँ...जिसने गलतियों पर डांटा, और अगले ही पल प्यार से पुचकारा,

माँ...जिसने सुबह जल्दी उठायाऔर रात को लोरी गाके सुलाया

माँ...जिसने हमेशा साथ दिया, चाहे पूरी दुनिया ने गलत बताया,

माँ...जिसने पापा की डांट से बचाया और मनपसंद खिलौना दिलवाया,

माँ...जिसने अपने ही बच्चों की क्रूरता झेली, पर बदले में हमेशा प्यार ही लुटाया,

माँ...जिसने इतने करीब से अपनी औलाद को बड़ा होते देखा कि उसे पता ही नहीं चला कि कब बुढ़ापा आ गया,

माँ...जिसने अपने नि:स्वार्थ प्यार के बदले बस अपने बेटे का साथ चाहा,

माँ...जिसने अपना पूरा जीवन नि:अंकोच एक ज़िंदगी को सवारने मे लगा दिया,

माँ...जिसने अंत में बेटे-बहू को गुस्से में जाते देखा क्योंकि उसकी एक पुकार ने फ्लाइट के लिए लेट जो कर दिया॰

माँ...जिसने कांपते-कमजोर हाथों से और आँसू-भरी बूढ़ी आँखों से फिर भी आशीर्वाद ही दिया, बेटा खुश रहना, कोई ज़रूरत हो तो ज़रूर कहना

माँ...जिसने सुबह अपने बच्चे को विदेश जाने के लिए तैयार किया, खाना बनाया, उसे अच्छे आचरण के लिए प्रेरित किया और अब दोपहर की गर्मी मे उसको घर लाने निकली है,
.
.
.
पर इस बार बेटा घर लौटके न आया...



Never leave your mother. She needs you in her old age like you always needed her in your childhood and she was always there...

Happy mothers’ day to my mom and all the moms of this world!!! 


Read also:  1) Mom  
                    2) माँ 

No comments:

Post a Comment